एक दिन में फेंक न्यूज के 35 मामले सामने आए, साइबर सेल कारवाई में जुटा

एक दिन में फेंक न्यूज के 35 मामले सामने आए, साइबर सेल कारवाई में जुटा


Lucknow, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट। कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया में फेंक न्यूज डालने वालों के खिलाफ कारवाई में तेजी आ गई है। अगर बगैर किसी पुष्टि के सोशल मीडिया पर कोरोना से सम्बंधित या अन्य किसी मामले में फेंक न्यूज डाला या किए अमर्यादित टिप्पड़ियां की तो काफी महंगा पड़ना तय है। ऐसे में आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। शनिवार को एक दिन में यूपी में कुल 35 लोगों के खिलाफ कानूनी कारवाई शुरू की गई है ताकि फेंक न्यूज पर प्रतिबंध लग सके। यूपी में फेंक न्यूज के केवल एक दिन में 35 मामले सामने आए, जबकि पुलिस महकमा प्रयागराज, जौनपुर समेत कई जनपदों से लगातार मिल रही फेंक न्यूज जिनमे कभी प्रधानमंत्री तो कभी यूपी सीएम तो कभी अन्य के खिलाफ अमर्यादित टिप्पड़ियां होती रही हैं। उन आरोपियों को गिरफ्तार कर साइबर सेल ने जेल भेज दिया है। पुलिस की चेतावनी के बाद भी फेंक न्यूज बंद नहीं हो रहे हैं। अब इन सभी के ऊपर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस मामले में यूपी गवर्नमेंट के ट्विटर पर जारी की गई सूचना के मुताबिक कुल 35 मामले में facebook के 10, Tik Tok का एक, twiter के 22 व whatsaap के 2 मामले को चिन्हित किया गया है। इन सभी मामलों में साइबर सेल ने कारवाई की प्रक्रिया को अमल में लाना चालू कर दिया है।