प्रयागराज की बहुमंजिली इमारतों में बनेंगे आइसोलेशन वार्ड, जिला प्रशासन व्यवस्था में जुटा

प्रयागराज की बहुमंजिली इमारतों में बनेंगे आइसोलेशन वार्ड, जिला प्रशासन व्यवस्था में जुटा


प्रयागराज, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट। उत्तर प्रदेश के संगम नगरी प्रयागराज में कोरोना ने अभी भले ही विकराल रूप न धारण किया हो, लेकिन सरकारी अमले ने हालात खराब होने की सूरत में निपटने के लिए किये जाने वाले इंतजामों पर अभी से अमल करना शुरू कर दिया है। इसके तहत ज़्यादा फ्लैट्स वाली कई बहुमंजिली इमारतों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जा रहा है। शहर के कालिंदीपुरम इलाके में डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा तैयार की गई गोकुल आवास योजना को आइसोलेशन वार्ड में बबनाया जा रहा है। इस कालोनी में कुल तीन सौ बारह फ़्लैट हैं।
अभी इन्हें खरीददारों को एलाट नहीं किया गया है। सभी तीन सौ बारह फ़्लैट में एक -एक बेड लगवाकर इस सबमें आइसोलेशन के इंतजाम कर दिए गए हैं। कालोनी के सभी ब्लॉक में तीन शिफ्ट में मेडिकल टीम काम शुरू करने लगेगी। प्रयागराज मंडल के कमिश्नर आर. रमेश कुमार ने यहां की जा रही तैयारियों का खुद जायज़ा लिया और अफसरों को ज़रूरी हिदायत भी दी। उनके मुताबिक़ प्रयागराज जिले और मंडल में उस हालात की एडवांस तैयारी कराई जा रही है, जब कोरोना तबाही मचा सकता है। अभी से एहतियाती इंतजाम से हालात काबू में हैं।
प्रयागराज मंडल में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए मंडल में पुलिस और प्रशासन के बड़े अफसरान खुद ही सड़कों पर उतरकर मोर्चा संभालने रखें हैं। प्रयागराज मंडल के कमिश्नर आर. रमेश कुमार और आईजी केपी सिंह लगातार न सिर्फ मानीटरिंग कर रहे हैं, बल्कि कई बार खुद भी सड़कों पर मुस्तैद नज़र आते हैं। दोनों अफसरान फील्ड में अपने मातहतों की हौसला अफ़ज़ाई करते हैं तो साथ ही उन्हें लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने की हिदायत भी देते नजर आते हैं।
कमिश्नर आर. रमेश कुमार के मुताबिक़ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना बेहद ज़रूरी है। मातहत ठीक से काम करें और आम लोगों से संवाद भी हो सके, इसीलिये बड़े अफसरों का फील्ड में निकलना बेहद ज़रूरी है। आईजी केपी सिंह का कहना है कि लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ अब सीधे मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तार की जाए। ।