चन्दौली, रिपोर्ट- रविन्द्र यादव: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरा देश परेशान चल रहा है वहीं नगर एवं गांव को स्वच्छ करने में नगर पंचायत चकिया द्वारा सहयोग किया जा रहा है. जिससे आसपास के लोगों को मच्छरों से निजात मिल सके. तथा लोग इनसे होने वाले संक्रमण से बच सकें.
इसी क्रम मे नगर पंचायत चकिया द्वारा कोरोना वायरस को लेकर नगर से सटे गरला गांव में कर्मियों को भेजकर प्रत्येक घरों को सेनेटराइज किया गया तथा गरला गांव के लोगों द्वारा बताया गया कि गरला मे कोरोना वायरस से बचाव को लेकर नगर पंचायत के द्वारा गांव को सेनेटराइज किया गया. वहीं नगर पंचायत चकिया के द्वारा पूरे नगर में भी मशीन से फांगिंग की गयी. जिससे गांव और नगर का वातावरण स्वच्छ हो सके.