यूपी की राजधानी में पिता ने बेटी व प्रेमी को मौत के घाट उतारा

यूपी की राजधानी में पिता ने बेटी व प्रेमी को मौत के घाट उतारा

                                                   पूर्वांचल न्यूज प्रिंट, लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन के बीच राजधानी में ऑनर किलिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आने हड़कम्प मच गया है। पता चला है कि पुराने लखनऊ में एक पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पिता के साथ उसके दोनों बेटे व दो अन्य को पुलिस गिरफ्तार कर जांच पड़ताल कर रहीहै।
लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र के मंसूरनगर नौबस्ता में दोहरे हत्याकांड की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बीती रात नौबस्ता के रहने वाले सुलेमान की बेटी से पड़ोस का ही रहने वाला युवक अब्दुल करीम मिलने आया था। बेटी और प्रेमी की मुलाकात की भनक पिता और उसके बेटों को मिली तो परिवार के चार लोगों ने मिलकर पहले प्रेमी अब्दुल करीम को लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया और फिर अपनी बेटी सूफिया को भी लाठी-डंडों से पीट कर मार डाला। चर्चा है कि सूफिया और अब्दुल करीम के बीच बीते कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।  लेकिन सूफिया के पिता और भाइयों को यह रिश्ता नागवार गुजर रहा था। परिवार वालों ने कई बार सोफिया को करीम से न मिलने के लिए समझाया व चेतावनी दिया था वहीं करीम को धमकी भी दी गई थी। परिवार के विरोध को देखते हुए दोनों लोग चोरी छिपे देर रात में मिलते रहे। बीती रात इसी मुलाकात की भनक परिवार वालों को मिल गई तो सोफिया के पिता और भाइयों ने मिलकर वारदात को अंजाम दे दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ आला अधिकारी पहुंच गयी । पुलिस को मौके से वारदात में प्रयुक्त लाठी डंडे बरामद किया। पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी पिता सुलेमान, भाई दानिश रानू और उस्मान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।।