चन्दौली, रिपोर्ट रविन्द्र यादव। जनपद चन्दौली के शहाबगंज क्षेत्र के भोड़सर गांव में युवाओं द्वारा दवा का छिड़काव कर रहे हैं. अपने गांव के सुरक्षा को हित में रखते हुए करोना जैसे महामारी से लड़ने के लिए दवा का छिड़काव करा रहे हैं और इसमें युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है. यह युवा वर्ग यह खुद से आपस में पैसे से इकट्ठा करके दवा खरीद कर गांव के हित के लिए काम कर रहे हैं. कोरोना जैसी महामारी से लड़ने और प्रधानमंत्री का सहयोग करने के लिए युवा लोग आगे लगे हैं.अपने गांव को सुरक्षित रखने के लिए गली-गली, रोड तथा घर-घर जाकर दवा का छिड़काव कर रहे हैं. वहीं सड़क से गुजरती गाड़ियों के ऊपर भी दवा का छिड़काव कर रहे हैं. ये वाहन कहीं भी जाए गांव में या शहर में गाड़ी के कीटाणु मर जाएं. यह सोचकर युवा दवा का छिडकाव करा रहे हैं.इस कार्य में बृजेश यादव, रवि मौर्या ,सरवन रस्तोगी, मंटू मौर्य ,सतीश यादव, मुलायम प्रजापति इत्यादि ग्रामीण सहयोग में लगे हुए हैं तथा साथ में कुछ सफाई कर्मी भी मदद कर रहे हैं.