बड़ी राहत: दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया गाइड लाइन

बड़ी राहत: दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया गाइड लाइन

नई दिल्ली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट :  केंद्र सरकार के इस नए आदेश से कोरोना महामारी में अपने घरों से दूर दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों, पर्यटकों और प्रवासी मजदूरों के लिए केंद्र सरकार ने राहत भरी खबर दी है. गृह मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया है कि जिसके तहत राज्य सरकारें चिकित्सकीय जांच कराकर दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को उनके राज्य में भेजने की व्यवस्था कर सके.  इस नए आदेश के तहत अंतरराज्यीय यात्रा की सशर्त सुभिधा दी जा रही है. केंद्र के इस नए आदेश के अनुसार, सभी व्यक्तियों को चिकित्सकीय रूप से जांच की जाए. और घर पहुंचने से पहले उन्हें क्वारन्टीन किया जाए. केंद्र सरकार की तरफ से यह गाइड लाइन ऐसे समय आई है जब दूसरी बार लॉक डाउन की अवधि 3 मई को समाप्त होने जा रही है. लेकिन देश के कई हिस्सों में अभी भी कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. गृह मंत्रालय ने कहा है कि सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेश राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त करे जो सभी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे.इतना ही  नहीं, राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंचने वालों का ब्यौरा भी रखा जाए. इस तरह के निर्देश से बाहर दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को अपने गृह जनपद में पहुंचने में राहत होगी. इसमें गृह जनपद के प्रशासन को भी सक्रिय होना पड़ेगा, क्यूंकि दूसरे राज्यों को  लोकल ऑथोरिटी ध्यान नहीं दे रही है.