सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन भगवान शिव की आराधना करने से वे जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं और मनवांछित फल का वरदान प्रदान करते हैं। सोमवार के दिन में बहुत जरूरी है भगवान शिव को प्रसन्न करना क्योंकि तभी तो वे आपकी हर मनोकामना को पूर्ण करेंगें। इसके अलावा भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए आप रुद्राक्ष भी धारण कर सकते हैं।👉 जानते हैं कि सोमवार में किन उपायों से आपकी मनोरथ पूर्ण हो सकती है -:
मिलेगा धन लाभ
– भगवान शंकर को कच्चे चावल चढ़ाने से धन लाभ होगा। तिल अर्पित करने से पाप का नाश होता है।
होगी सुख-समृद्धि में वृद्धि
– सोमवार के दिन जौ अर्पित करने से आपके सुख में वृद्धि होगी। तेज बुद्धि पाने की कामना है तो शक्कर युक्त दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें।
संतान की कामना होगी पूरी
– यदि संतान की कामना है या संतान के सुख में वृद्धि चाहते हैं तो भगवान शिव को गेहूं अर्पित करें।
मिलेगी मोक्ष की प्राप्ति
– गंगाजल से अभिषेक करने पर मोक्ष प्राप्त होगा।
होगी वाहन सुख की प्राप्ति
– चमेली के फूल से शिव की आराधना करने से वाहन सुख की प्राप्ति होगी।