आदिवासी समाज के भरण पोषण की व्यवस्था सभ्य समाज की जिम्मेदारी : राम उजागिर थाना प्रभारी नौगढ़

आदिवासी समाज के भरण पोषण की व्यवस्था सभ्य समाज की जिम्मेदारी : राम उजागिर थाना प्रभारी नौगढ़

● मातृभूमि सेवा ट्रस्ट ने नौगढ़ के हसुववाँ एवं नरकटी के जनजाति बस्ती में 150 गरीब परिवारों में बांटा खाद्यान ●                                                                                        चन्दौली, रिपोर्ट-रविन्द्र यादव: कोरोना वायरस के विश्व व्यापी खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा जनहित में किये गये लॉककडाउन के चलते गरीबों एवं बेसहारों की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवम् पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल की पहल पर मातृभूमि सेवा ट्रस्ट की ओर से बुधवार को तहसील नौगढ़ ग्राम हसुववाँ एवं नरकटी के जनजाति एवम् आदिवासी बस्ती में लगभग 150 गरीब परिवारों को खाद्यान उपलब्ध कराया गया.
इस अवसर पर संस्था के व्यवस्थापक रंजीत जायसवाल द्वारा वनवासी समाज के लोगो की लॉक डाउन के दौरान आने वाली समस्याओं पर चर्चा किया और इस अति संक्रमण वाली बीमारी से उनको सावधानी तथा बचाव के उपाय को समझाया गया और सामाजिक दूरी बना कर रहने के फायदे पर प्रकाश डाला गया.
मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के प्रवक्ता सत्यानन्द रस्तोगी ने बताया कि ट्रस्ट के सहयोग से प्रति गरीब परिवार को 8 किलो चावल 1 किलो अरहर दाल 4पीस लाइफब्वाय साबुन 2 पैकेट हल्दी  मसाला,और परिवार के प्रत्येक सदस्य को मास्क का वितरण किया गया. यहां ग्रामीणों से अपील किया गया कि जन जीवन में साफ सफाई पर पुरजोर ध्यान दिया जाय.
मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के विनोद कुमार मौर्य ने ग्रामीणों को इस मुश्किल घड़ी हर जरूरत के वक्त साथ देने और किसी को भूखे ना सोने देने का आश्वासन दिया. राहत सामग्री वितरित करने वालो में सुमंत कुमार मौर्य डा.धनन्जय सिंह, ग्राम प्रधान भटरौल श्री संजीव सिंह ,रामनाथ जी,मनोज कुमार ,सतीश कुमार मौर्य इत्यादि लोगो ने सहयोग प्रदान किया इस अवसर पर एसएचओ नौगढ़ श्रीराम उजागिर, तहसीलदार नौगढ़, आनंद कुमार अन्य प्रशासनिक एवम् पुलिस कर्मी उपस्थित रहे.