Chandauli: मुलायम के पिता के हत्यारे को पुलिस ने 12 घण्टे के भीतर धर दबोचा, परिवार के साथ दुर्व्यवहार व अपमान के प्रतिशोध में हुई थी हत्या , हत्यारा निकला गांव का

Chandauli: मुलायम के पिता के हत्यारे को पुलिस ने 12 घण्टे के भीतर धर दबोचा, परिवार के साथ दुर्व्यवहार व अपमान के प्रतिशोध में हुई थी हत्या , हत्यारा निकला गांव का

चन्दौली, रिपोर्ट रविन्द्र यादव। शहाबगंज के इलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जिंगना में घर से कुछ दूर बने बंगले पर सो रहे रामदुलारे यादव उर्फ कपिलदेव उम्र 55 की शनिवार की रात में अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।     12 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा... इस हत्या का पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर ही खुलास कर लिया है। खबर है कि उसी गांव के रामाश्रय नामक व्यक्ति ने परिवार के साथ दुर्व्यवहार व अपमान का बदला लेने के लिए मुलायम के पिता की हत्या की थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार सहित हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।
 ग्राम सभा जिंगना के रामदुलारे यादव भोजन के बाद प्रतिदिन घर से लगभग सौ मीटर दूर स्थित बंगले के बाहर चारपाई पर सोने के लिए जाते थे। शनिवार को प्रतिदिन की ही भांति रात में भोजन के बाद सोने के लिए बंगले पर गए।रात में मौका पाकर अज्ञात हमलावरों न धारदार हथियार से सो रहे रामदुलार यादव को मौत के घाट उतार दिया।
 जगाने पहुंची थी मृतक की पत्नी :रविवार को जब सुबह हुई तो रामदुलार घर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी प्यारी देवी ने सोचा कि क्या बात है कि वह अभी तक पशुओं को चारा डालने के लिए घर नहीं आए, हो सकता है कि वह अभी सो रहे होंगे तो उन्हें जगाने के लिए प्यारी देवी बंगले पर जा पहुँची,वहां जाकर उनकी आंखें सन्न रह गयी क्योंकि रामदुलार का शरीर खून से लथपथ था जिसे देखकर वह चीखने चिल्लाने लगीं,चीख पुकार सुनकर आसपास के घरों के लोग मौके पर पहुँच गए।                   घटना स्थल पर पहुँचे एसपी चंदौली-              लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी,
सूचना प्राप्त होते ही क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह, थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल भी घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से और उनके इकलौते पुत्र मुलायम यादव से पूछताछ की जिस पर ग्रामीणों द्वारा यह बताया गया कि रामदुलारे का किसी से कोई आपसी रंजिश नहीं था।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृत किसान के पुत्र मुलायम यादव के तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन कर शीघ्र ही हत्या का खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है।
Tags