Lucknow, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट। UP के सीएम ने जानलेवा कोरोना वायरस के खिलाफ जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ने की तैयारी में हैं। उत्तर प्रदेश में अब किसी थाना क्षेत्र में कोरोना का मरीज पाया गया तो उसके लिए थानेदार जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि कोरोना मरीज की तलाश करें और तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम को सौंप दें। कोरोना वायरस पर सख्ती के लिए सूबे में डीएम-एसपी की जवाबदेही तो सरकार पहले भी तय कर चुकी थी लेकिन, अब थाना स्तर तक उसी रणनीति से काम होगा।
कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए लगातार बैठकों में जिलाधिकारी तथा एसपी-एसएसपी से फीडबैक ले रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने थानेदारों को कोरोना संक्रमितों की तलाश में लगा दिया है। इसके साथ ही उनको चेतावनी भी दी है कि अगर उनके थाना क्षेत्र में कोई संक्रमित मिला तो अंजाम भी भुगतने को तैयार रहें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले ही मुरादाबाद की घटना के बाद हर जिले में और सख्ती के निर्देश दिए हैं। लॉकडाउन के दौरान रेड जोन में शामिल शहरों के साथ ही ऑरेंज जोन में रखे गए नगरों के डीएम व एसपी-एसएसपी की टीम ने थानेदारों को भी शामिल किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि थानेदार ईमानदारी से संक्रमितों का पता लगाकर मेडिकल टीम को सूचित करें। अगर किसी भी थाना क्षेत्र में संक्रमित छुपा मिला तो थानेदार भी जवाबदेह होंगे। सभी जिलों के पुलिस प्रशासन और थानेदार जिम्मेदार होंगे। यदि किसी भी थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव को छुपाया गया तो थानेदार बड़ी सजा के लिए तैयार रहें। अधिकारी हर क्षेत्र में गश्त करें, रणनीति बनाएं, घरों से मस्जिदों से या किसी स्थल में जहां कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका हो, उन्हें खोज निकालें। छुपाने वालों पर त्वरित कारवाई करें। अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा कि कोरोना से प्रभावित लोगों की ज्यादा से ज्यादा और जल्द से जल्द पहचान करें।