JOB ALERT: आप भी जुड़ सकते हैं न्यूज एजेंसी 'ANI' से, करें आवेदन

JOB ALERT: आप भी जुड़ सकते हैं न्यूज एजेंसी 'ANI' से, करें आवेदन

 जॉब डेस्क, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट: अगर आप ने पत्रकारिता में कोर्स किया है तो न्यूज एजेंसी 'ANI' से जुड़कर आप अपनी कलम को धार दे सकते हैं. आपको इस न्यूज एजेंसी में नौकरी मिल सकती है. पत्रकारों के लिए न्यूज एजेंसी 'एएनआई' (ANI) में काम करने का काफी अच्छा मौका सामने आया है. एजेंसी ने दिल्ली में ट्विटर और प्रिंट डेस्क पर सब एडिटर्स और असिस्टेंट एडिटर्स पदों के लिए इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इच्छुक आवेदकों की अंग्रेजी पर बेहतर पकड़ होने के साथ-साथ हिंदी/स्थानीय भाषा की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदक का न्यूज सेंस भी अच्छा होना चाहिए. इन पदों के लिए आवेदकों के पास पत्रकारिता/मीडिया स्टडीज/मानविकी में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इच्छुक आवेदक अपना रिज्यूम hr@aniin.com पर भेज सकते हैं.