UP सीएम योगी सहित सभी घर पर ही संविधान निर्माता अंबेडकर की 129वीं जयंती पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

UP सीएम योगी सहित सभी घर पर ही संविधान निर्माता अंबेडकर की 129वीं जयंती पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि


दी श्रद्धांजलि 
Lucknow, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते डॉ. भीमराव अंबेडकरकी 129 वीं जयंती पर सभी अपने-अपने घरों में ही श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। सीएम योगी ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समरस समाज का निर्माण ही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि है वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने लोगों से एकजुटता का आह्वान किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी ट्वीट कर बाबा साहेब को नमन किया है। सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि
समरस समाज का निर्माण ही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पी, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। सामाजिक असमानता को दूर करने, वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने व भारतीय संविधान के निर्माण में उनके योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने कहा कि भेदभाव रहित एवं समरस समाज का निर्माण ही हम सभी की बाबा साहेब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मेरी अपील है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत उनकी जयंती पर, घर पर ही रह कर श्रद्धांजलि अर्पित करें।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर उनके अनुयाइयों व खासकर बसपा के लोगों के लिए हर मायने में प्रेरक, कर्म व धर्म भी हैं। किन्तु वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते इन सभी से अपील है कि वे सरकारी पाबन्दियों का सख़्ती से अनुपालन करते हुए, अपने रगों में बसने वाले बाबा साहेब की जयन्ती को अपने-अपने घरों में ही मनायें व उन्हें अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करें, तो यही बेहतर होगा। सरकार को सलाह देते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि बाबा साहेब के अनुयाइयों की इस महामारी के दौरान भी हो रही दयनीय स्थिति व उत्पीड़न के बारे में भी तथा इससे मुक्ति पाने के लिए भी इन्हें जरूर गम्भीरता से चिन्तन करना चाहिये।
वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लोगों को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आइये एकजुट होकर उनके बनाए संविधान की रक्षा करें और उनके द्वारा प्रस्तावित समता-समानता और प्रेम मूलक मानवीय विधान की भी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत के संविधान निर्माता, दूरदर्शीता के प्रतीक, समाज सुधारक और स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें सादर नमन करता हूं।