UP SONBHADRA: बाउली में डूबने से तीन भाईयों की मौत, मचा कोहराम

UP SONBHADRA: बाउली में डूबने से तीन भाईयों की मौत, मचा कोहराम

Sonbhdra, पूर्वांचल न्यूज प्रिन्ट। पूर्वांचल के सोनभद्र के आसनडीह क्षेत्र में सोमवार को किसी समय बाउली मे डूबने से तीन भाईयों की मौत हो गई। बभनी थाना के चपकी गांव में तीनों भाई सोमवार को घर से महुआ चुनने के लिए निकले हुए थे। वहीं कुछ लोग बाउली में नहाने की बात कर रहे हैं। जब वे सोमवार की देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। उसी दिन रात को करीब नौ बजे तीनों बच्चों का कपड़ा एक सरकारी बाउली के पास मिला। सूचना पुलिस को दी गयी तो पुलिस ने लोगों की मदद से बाउली से तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला। पता चला है कि मृतकों में एक ही परिवार के अमन (8), अमरेश (5) पुत्र रामलगन और उसी परिवार के सोनू (7) पुत्र नन्दलाल शामिल है। सभी एक ही मुहल्ले में रहते थे। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजा दिया है। जानकारी होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एड.पवन कुमार सिंह, शिव प्रकाश चौबे, संजीव सिंह काकू, एड. पंकज यादव, एड.अतुल पटेल आदि ने गरीब परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग योगी सरकार व अधिकारियों से किया है।