Whatsapp Forward Messages फीचर में क्या फिर हुआ बदलाव ! यूजर्स एक नहीं अब 5 चैट मैसेज करने लगे हैं Forward

Whatsapp Forward Messages फीचर में क्या फिर हुआ बदलाव ! यूजर्स एक नहीं अब 5 चैट मैसेज करने लगे हैं Forward


By: Harvansh Purvanchali- New Delhi, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट। दुनियाभर के लोगों में कोरोनावायरस का डर बना हुआ है। ऐसे में कुछ लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp के जरिए फेक मैसेज अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के बीच में फैलाने की वजह से व्हाट्सऐप ने फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज (Frequently Forwaded Messages) फीचर में बड़ा बदलाव कर दिया था। इसके बाद यूजर्स सिर्फ एक ही चैट पर मैसेज फॉरवर्ड कर सकते थे। मगर अब फिर से यूजर्स व्हाट्सऐप पर आए मैसेज को पांच लोगों में एक साथ फॉरवर्ड करने शुरू कर दिये हैं, यानि whatsapp फिर से अपने पुराने लाइन में आ गया है। यानि अब इस लिमिट को कंपनी ने पहले जैसी स्थित में ला दिया है। ज्ञातव्य हो कि
 WhatsApp Reduces Forward Message Limit कर दिया था। कोरोना वायरस के चलते फेक न्यूज की बाढ़ आ गयी है। उसे रोकने के लिए ऐसा किया गया था। जिसके बाद आप मैसेज को सिर्फ एक चैट पर ही फॉरवर्ड (WhatsApp Forward Message ) कर सकते थे। कंपनी ने इस नियम को लागू कर दिया था। 
 इस बदलाव पर WhatsApp का कहना था कि Frequently Forwaded Messages  को भेजने की सीमा तय करने के बाद Forwaded Message शेयर होने में 25% की कमी होनी तय है।