इलिया: कस्बे की दुकानें अब सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी

इलिया: कस्बे की दुकानें अब सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी

इलिया (चन्दौली),रिपोर्ट-उमाशंकर कुशवाहा: देश में चल रहे लाॅक डाउन के दौरान कस्बे की दुकानें अब सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी. स्थानीय थाना में शनिवार को व्यापार मंडल के लोगों के संग हुई बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया.
  कोविड-19  की रोकथाम के लिए सरकार ने देश भर में 17 मई तक लाॅक डाउन लागू किया है. जिसमें ग्रीन जोन को सुबह 7 से शाम 7 बजे तक की दुकानों को खुलने का छूट दिया गया था. मगर बिहार प्रांत की सीमा पर स्थित कस्बा में सुरक्षा की दृष्टि से दुकानों को 5 घंटे खोलने का निर्णय लिया गया. इस अवधि में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करने के लिए व्यापारियों को निर्देशित किया गया. तथा दुकानदार को मास्क लगाकर सामान बेचने की हिदायत दी गई. वहीं सामान खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों को भी मास्क लगा कर दुकानों तक आने की बात बताई गई. नियम का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दिया गया.  नए रोस्टर तथा कानून का पूरी तरह से पालन करने पर व्यापारियों ने अपनी सहमति जताई. इस दौरान थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, एसआई सुभाष यादव, चौकी इंचार्ज नसीमुद्दीन, व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमान प्रसाद, मुरारी लाल, राजेंद्र गुप्ता, अशोक केशरी, दशरथ केशरी, अरशद खान, बबलू इराकी आदि व्यापारी उपस्थित रहे.