यूपी: 20 ट्रेनी IAS और 19 PCS अधिकारियों की जनपदों में हुई पोस्टिंग

यूपी: 20 ट्रेनी IAS और 19 PCS अधिकारियों की जनपदों में हुई पोस्टिंग

 लखनऊ, Purvanchal News Print:  उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को 20 आईएएस और 19 प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों को विभिन्न जिलों में प्रशिक्षण के लिए तैनाती दे दी है. जिनकी तैनाती की गई है उनमें वर्ष 2018 बैच के दो और 2019 बैच के 18 आईएएस अफसर हैं.
वर्ष 2018 बैच के दो प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को सौरभ गंगवार को सहायक मजिस्ट्रेट एवं सहायक कलेक्टर शाहजहांपुर से आगरा और जयेंद्र कुमार को इसी पद पर अयोध्या से कानपुर नगर स्थानांतरित किया गया है. इसके साथ ही वर्ष 2019 बैच के सूरज पटेल बहराइच, मनीष मीना वाराणसी, पूजा यादव कानपुर नगर, अमित काले आगरा, प्रशांत नागर अयोध्या, सुमित यादव देवरिया, प्रणता एश्वर्या लखनऊ, सान्या छाबरा को बुलंदशहर दिव्यांशु पटेल बाराबंकी, जुनैद अहमद बरेली, गुंजन द्विवेदी बुलंदशहर, दीक्षा जैन मथुरा, अनुराज जैन गोखपुर, हिमांशु नागपाल सहारनपुर, सौम्या गुरुनानी मेरठ, अंकुर कौशिक आगरा, अमृतपाल कौर मुजफ्फरनगर, लक्षमी एन को हरदोई में दी गई है. जबकि वहीं नवनियुक्त 19 पीसीएस अधिकारियों में बुशरा बानो फिरोजाबाद, गोविंद मौर्या लखनऊ, अनुराग प्रसाद जौनपुर, दिव्या ओझा रायबरेली, अनुपम कुमार मिश्रा को बस्ती में तैनाती दी गई है.अंकित शुक्ला उन्नाव, बरखा सिंह शाहजहांपुर, महिपाल सिंह बदायूं, योगेश कुमार गौड़ पीलीभीत, दीपक कुमार पाल कानपुर नगर, रेनू लखीमपुर खीरी, जगमोहन गुप्ता मुरादाबाद, अभिनव कनौजिया बिजनौर और कंचन को प्रयागराज में उप जिलाधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है. वहीं अमित शुक्ला मीरजापुर, अनुपम मिश्रा सीतापुर, मीनाक्षी पांडेय वाराणसी, शत्रुहन पाठक गोंडा, निधि डोडवाल को रामपुर में तैनाती दी गई है.