कैमूर: पानी टंकी 3 माह से बंद, पेयजल के लिए तरस रहे ग्रामीण

कैमूर: पानी टंकी 3 माह से बंद, पेयजल के लिए तरस रहे ग्रामीण



दुर्गावती/कैमूर: बिहार दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहुआ खुर्द गांव में सात निश्चय योजना के तहत लगाए गए 
 पानी टंकी विगत 3 माह से खराब हो जाने के कारण ग्रामीणों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है. स्थानीय ग्रामीण वीरेंद्र सिंह एवं सुरेश वाडेकर आदि लोगों ने बताया कि सात निश्चय योजना बिहार सरकार के द्वारा पानी टंकी लगाया गया था.
जो घर-घर पानी का सप्लाई देता था. इस भीषण गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को पानी नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है.
खास बात तो यह है कि ग्रामीण क्षेत्र में पोखरा और तालाब नहीं होने के कारण पशुओं को पानी नहीं मिल पा रहा है 
 इस कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन होने से लोग संक्रमण के भय से काफी डरे और सहमे नजर आ रहे है.
वहीं घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं.
 जहां दूसरी तरफ पानी सप्लाई बंद होने के कारण ग्रामीणों की परेशानी काफी बढ़ गई है. गांव में कुछ किसान लोगों के पास समरसेबल मशीन है.
 जिसे चलाकर ग्रामीण अपना प्यास बुझा रहे हैं 
इस संबंध में दुर्गावती के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार प्रसून से पूछे जाने पर बताया कि बहुत जल्द क्षेत्र के सभी खराब पड़े मशीनों को बनाया जाएगा.
 वैसे हम लोग कोरोना के फोकस में लगे हुए हैं.
 लेकिन फिर भी पानी टंकी की सप्लाई को बहुत जल्द चालू कराया जाएगा.