यूपी सीएम योगी ने मध्य प्रदेश के गुना में मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया
5/14/2020 12:16:00 pm
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने मध्य प्रदेश की गुना में श्रमिकों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.श्री योगी ने अधिकारियों को मध्य प्रदेश सरकार से समन्वय स्थापित कर सभी घायलों को सूचित उपचार कराने तथा मृतकों के पार्थिव शरीर दिवंगटन के परिजनों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए तथा हादसे में गंभीर रूप से घायलों को 50 50 हजार रुपए आर्थिक मदद प्रदान किए जाने का निर्देश दिया है.
Tags