गुजरात से अपने गांव को लौटे मजदूर, बगल के स्कूल में हैं क्वारन्टीन

गुजरात से अपने गांव को लौटे मजदूर, बगल के स्कूल में हैं क्वारन्टीन


Purvanchal News Print, कंदवा (चन्दौली):  उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के चिरईगांव निवासी रिंकू जायसवाल पुत्र विजय जायसवाल व नंदलाल गुप्ता पुत्र मोहन गुप्ता शनिवार की  रात्रि में गुजरात के अहमदाबाद से वापस अपने गांव लौटे. अहमदाबाद के पूहा में रहकर एक निजी थर्मल पावर कंपनी में कार्यरत दोनों युवक कोरोना काल में वापस अपने गांव लौटने के बाद काफी सुकून महसूस कर रहे हैं. युवकों की माने तो कंपनी के 90 लोगों के ग्रुप में सम्मिलित युवक साबरमती स्पेशल ट्रेन से पहले प्रतापगढ़ पहुंचे. उसके बाद सरकारी बस के द्वारा गुरुवार को उन्हें चंदौली भेजवाया गया. चंदौली उतरने पर पंडित कमलापति चिकित्सालय में जांच व 14 दिन तक घर में ही रहने की सलाह लेकर वे अपने पैतृक गांव चिरईगांव पहुंचे हैं. युवको ने गांव से बाहर विद्यालय में ही रहने के लिए ग्रामीणों व ग्राम प्रधान से गुहार लगाया है. तत्पश्चात ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय में रहने की व्यवस्था कराई गई. दोनों युवक स्वस्थ हैं.