शहाबगंज(चंदौली), रविन्द्र यादव: जहा वैश्विक महामारी कोरोना से पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है वही लॉक डाउन को कड़ाई से पालन कराने के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के शहाबगंज प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय के नेतृत्व में ब्लाक मुख्यालय से लेकर कस्बा बाजार में भारी पुलिस फोर्स के साथ कड़ाई से लॉक डाउन व सोशल डिक्टेनसिंग का पालन कराते हुए कस्बा बाजार स्थित सभी बैंकों पर बुजुर्ग महिलाओं को मास्क बांधने और साबुन से हाथ धोने के लिए समझाया गया. कहा- प्रत्येक व्यक्तियों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी विस्तार से लोगों से चर्चा किया. कोरोना के बाबत जागरूक करते हुए अपने घरों में रहने के लिए अपील किया गया. फ्लैग मार्च के दौरान दोपहिया, चार पहिया वाहनों को चेक करते हुए अवैध रूप से घूमने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान भी चलाते हुए गाड़ियों का चालान किया गया. वहीं कुछ लोगों को सख्त हिदायत देते हुए वापस घर के लिए भेज दिया गया. इस मौके पर उप निरीक्षक जय प्रकाश यादव, उप निरीक्षक आनन्द प्रजापति के साथ भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहे.
चन्दौली: शहाबगंज पुलिस का फ्लैग मार्च, कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक, ऐसे बरते सावधानियां
5/02/2020 05:09:00 pm
Tags