दुर्गावती, रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा: बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पकड़ने के लिए हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूरों की लम्बी लाइन लगी हुई है.
वहां पहुंच कर समाजसेवी सतीश यादव उर्फ पिंटू के द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों को बिसलेरी का पानी तथा लस्सी वितरण कराया गया. विभिन्न राज्यों से चलकर प्रवासी मजदूरों की संख्या में गिरावट आई है. लेकिन बिहार की सीमा में आज भी सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर पहुंच रहे हैं.
खजुरा गांव के समीप शासन प्रशासन के द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों को थर्मल स्क्रीनिंग व रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रेलवे पास दे दिया जा रहा है.
वहां से एक किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर ट्रेन पकड़ने के लिए श्रमिक लंबी लाइन लगा रहे हैं, लेकिन समाज सेवा करने में सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव ने अपना लाक डाउन में अपना एक रिकॉर्ड बना दिया है.
जिन्होंने लॉक डाउन दूसरा चरण होने के बाद से अब तक प्रवासी मजदूरों के बीच प्रतिदिन लगातार खाद्य सामग्री को बदल- बदल कर प्रवासी मजदूरों में बांटा जा रहा हैं. सतीश यादव का सहयोगी सुनील खरवार शशिकांत राम, बबलू यादव, तस्लीम अली, शशिकांत यादव, मुन्ना यादव, विश्वजीत कुशवाहा, संदीप यादव आदि लोगों ने एक टीम बनाकर प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक प्रवासी मजदूरों में खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं.