चन्दौली : बढ़ते संक्रमण एवं मानसिक अवसाद रोकथाम के लिए एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह बनाये गए काउंसलर

चन्दौली : बढ़ते संक्रमण एवं मानसिक अवसाद रोकथाम के लिए एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह बनाये गए काउंसलर



जनपद चन्दौली में अवसाद ग्रस्त लोगों को बचाव के बताएंगे तरीके. प्रदेश स्तर पर होगी मानिटरिंग. मानसिक तनाव दूर करने हेतु काउंसलर देंगे टिप्स.
करोना वायरस से बढ़ रहे मानसिक तनाव में काउंसलर मददगार साबित होंगे                  मेंटल काउंसलर व मोबाइल नंबर इस प्रकार है:
1--डॉ0 सरवन यादव मो0नं0.9450546512 
2--डॉ0समीम राईन
मो0नं0.945195509
3--डॉ0अनुराग सिंह  मो0नं0.7398689351
4--डॉ0 प्रवेश कुमार सिंह
मो0न0.9450426587
  5-- अभिषेक कुमार जायसवाल
मो0नं0.8577008251 ◆             Purvanchal News Print चन्दौली: जनपद में अवसाद ग्रस्त लोगों बचाने के लिए  पीएमओ कार्यालय के निर्देश पर जनपद में प्रमोद कुमार सिंह को नोडल अधिकारी के रूप में प्रमोद कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है. इनके माध्यम से जनपद के पांच कार्यक्रम अधिकारियों को मेंटल काउंसलर के रूप में नियुक्त किया गया है. ये अवसाद ग्रस्त लोगों को समाधान का तरीका बताएंगे इसके लिए ऑनलाइन मीटिंग भी प्रदेश स्तर पर कराई जा चुकी है.
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश ही नहीं प्रदेश के आला अधिकारी भी पूरी तरह कमर कस ली है. राज्य संपर्क अधिकारी अंशुमाली शर्मा व एनएसएस क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के निर्देश पर क्षेत्रीय निदेशक एनएसएस अशोक श्रुति की देखरेख में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवायोजन के समन्वयक डॉ केके सिंह द्वारा छत्रधारी पीजी कॉलेज दयालपुर के शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिंह को चंदौली जनपद का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि चंदौली जनपद के लिए यूनिसेफ और राष्ट्रीय सेवा योजना ने पांच मेंटल काउंसलर के रूप में नामित किया गया है. काउंसलर द्वारा मानसिक तनाव में रह रहे लोगों को दूरभाष के माध्यम से  तनाव मुक्त रहने के टिप्स दिए जाएंगे और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करेंगे. जिनके मोबाइल नंबर पर मानसिक अवसाद ग्रस्त लोग संपर्क करेंगे. इसके लिए जनपद में भी मेरे द्वारा ऑनलाइन मीटिंग हो चुकी है.