पूर्व सांसद व सपा नेता रामकिशुन यादव जब पहुंचे बिरंजी की मदद करने झोपड़पट्टी, कहा- यही है योगी सरकार की कथनी व करनी का उदाहरण

पूर्व सांसद व सपा नेता रामकिशुन यादव जब पहुंचे बिरंजी की मदद करने झोपड़पट्टी, कहा- यही है योगी सरकार की कथनी व करनी का उदाहरण

Purvanchal News Print,  चन्दौली: असहाय गरीब लोगों को सरकार की योजना का लाभ कितना मिल पा रहा है. इस सरकार की करनी कथनी में बहुत अंतर है. क्या गरीबों की चलाई जा रही योजनाओं के लाभ की यही तस्वीर है. यह प्रमाण रविवार को आलमपुर गांव में सड़क किनारे बसे बिरंजी देवी से उस समय पता चला जब पूर्व सांसद व सपा नेता रामकिशुन यादव उसके घर पहुंच कर राशन देने का काम किया.

पिछले दिनों रिक्शा चालक रामदुलार सपा कार्यालय पर पहुंचकर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव से घर में अनाज नहीं होने की फरियाद की थी. रविवार को पूर्व सांसद रामकिशुन यादव उसके झोपड़पट्टी नुमा घर पहुंचकर उसकी माता बिरंजी देवी को राशन देने का काम किया. वहीं सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों को भी इस गरीब परिवार का पूरा सहयोग करने को निर्देशित किया. सही कहा कि सरकार अंतिम गरीब परिवार तक मदद पहुंचाने का काम नहीं कर रहे बल्कि दिखावे का काम कर रही है. जिसके कारण गरीब परिवार बिलबिला रहा है. इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मुलायम सिंह यादव य7किसान नेता केदार यादव, लालजी यादव, श्याम जी यादव , महेंद्र यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे.