चन्दौली: टैंकर ने बालू लदी ट्रक में पीछे से टक्कर मारी, चालक की मौत यह हादसा हुआ N H-2 पर
5/08/2020 10:35:00 ص
purvanchal news print,चन्दौली: जनपद मुख्यालय के सदर कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी चन्दौली वाराणसी रूट पर एक बालू लदी ट्रक में टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी है, जिससे केबिन में फंस गए टैंकर चालक की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर जांच पड़ताल में जुट गई है. यह मामला है चन्दौली सदर कोतवाली क्षेत्र का इस घटना के बाद पुलिस ने चन्दौली वाराणसी रूट पर कुछ देर के लिए परिचालन रोक दिया है. कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की सुबह ट्रक और टैंकर की टक्कर में चालक की मौत हो गई और खलासी घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.और वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में कार्रवाई में जुट गई है.चालक रोहित कुमार 30 वर्ष व जबकि बहादुर गौतम 20 साल है. रोहित कुमार सुल्तानपुर और बहादुर मिर्जापुर का रहने वाला बताया जा रहा है.
Tags