यूपी: खुल गए लखनऊ राजधानी के दफ्तर, बस चलने को परिवहन विभाग की हरी झंडी गठित हुआ कोविड टास्क फोर्स

यूपी: खुल गए लखनऊ राजधानी के दफ्तर, बस चलने को परिवहन विभाग की हरी झंडी गठित हुआ कोविड टास्क फोर्स

Purvanchal News Print, लखनऊ: राजधानी में निजी दफ़्तरों में कामकाज शुरू हो गया है. अभी राजधानी में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक के लिए अनुमति दी गई है और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पूरी तरह पालन करना होगा. किसी तरह का उल्लंघन करने पर कर्मचारी, प्रबंधक और मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी. नियमों के मुताबिक़ दफ़्तरों में कुल क्षमता के 33 फ़ीसदी कर्मचारी दफ़्तर आ सकते हैं. इसमें रोस्टर प्रणाली लागू होगी दफ़्तरों को इसकी सूचना संबंधित थाने में देने के साथ शपथपत्र लगाकर दफ़्तर पर रखना होगा. इसके अलावा आज से प्रदेश के ग्रीन जिलों में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बस की सेवाएं शुरू हो गईं.परिवहन निगम ने बसों को चलाया जाने को लेकर निर्देश भी जारी किए हैं. ग्रीन जोन जिलों की सीमा के अंदर सभी मार्गों पर बसें चलेंगी. साथ ही प्रदेश के दो ग्रीन जोन जिलों के बीच भी यूपी परिवहन की बस सेवा शुरू होगी. यूपी परिवहन की बस में स्टाफ और यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया. भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार निश्चित संख्या में यात्री बैठाए जाएंगे. इसके अलावा परिवहन विभाग में बसों की निगरानी के लिए कोविड टास्क फ़ोर्स का भी गठन किया गया है. साथ ही बस स्टेशन और बसों को निरंतर सैनिटाइज किया जा रहा है.

रोडवेज बस संचालन के  लिए ये होगा नियम

-बस में सवार होने से पूर्व यात्रियों को मॉस्क, रुमाल अथवा गमछा का प्रयोग अनिवार्य होगा। बसों के गेट पर संदेश चस्पा होंगे

-प्रत्येक बस में हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध रहेगा। बस के चलने से पहले यात्री को अपने हाथ सैनिटाइज करना जरूरी होगा.
-प्रत्येक बस में शारीरिक दूरी के मानक का अनुपालन करते हुए तय सीमा के अनुसार सीटों पर यात्री बैठाए जाएंगे.
-कोविड संक्रमण के आधार पर जिलों के जोन तय होने के आधार पर ही बसों का संचालन सिर्फ ग्रीन जिलों में किया जाएगा। इस संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वार्ता कर निर्णय लिया जाएगा.