दुर्गावती, रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा: बिहार राज्य के कैमूर जनपद अंतर्गत दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से गुरुवार के बाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी मजदूरों की संख्या कम होने की कारण बंद कर दिया गया. गुरुवार के दिन में 11:00 बजे अंतिम प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया. अब यहां से बस द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद के लिए भेजा जाएगा. यहां से रवाना की गई ट्रेन से बिहार के विभिन्न जिलों के ग्यारह सौ श्रमिकों को उनके गृह जिला भेजा गया है.
बता दें कि बीते दिनांक 12 मई से कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन सरकार के द्वारा चलाया गया था जिससे
ट्रेन के द्वारा मजदूरों को भेजा जा रहा था अब तक कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए 47 ट्रेनों के माध्यम से बिहार के विभिन्न जिलों में भेजा जा रहा था.
और अन्य राज्यों से बिहार की सीमा में आने वाले प्रवासी मजदूरों को कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से अब नहीं भेजा जाएगा. अब उन्हें
कैमूर जिला शासन-प्रशासन प्रवासी मजदूरों को बस से ही उनके गृह जिला पहुंचाएगा.
श्रमिकों की संख्या में भारी गिरावट होने के कारण इसे देखते हुए शासन-प्रशासन के द्वारा गुरूवार से कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से चलाए जा रहे श्रमिक स्पेशल ट्रेन को बंद कर दिया गया है.
इसके बाद जो भी प्रवासी मजदूर बिहार की सीमा में पहुंचेंगे उन्हें प्रशासन के द्वारा उनके गृह जिला बसो भेजा जाएगा.