नौगढ़ (चन्दौली), रिपोर्ट- रविन्द्र यादव:
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 148 वीं बटालियन के कमांडेंट राजीव कुमार चौधरी के निर्देश पर केरिपुबल डी /148वीं बटालियन नौगढ़ के सहायक कमांडेंट मुकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में बल के जवानों ने शनिवार को नक्सल क्षेत्र नौगढ़ के सार्वजनिक कार्यालयों को सेनेटाइज किया. बल के जवानों ने कैम्प से चलकर सबसे पहले तहसील मुख्यालय पहुंचे. जहां विधिवत मुख्यालय के भवन को सेनेटाइज किया. इसके बाद क्रमवार थाना और ब्लॉक मुख्यालय को सेनेटाइज किया. सभी मुख्यालयों को सेनेटाइज करने के बाद समीप की बाघी बस्ती को भी सेनेटाइज किया गया.