कोरोना अलर्ट: डीएम ने चन्दौली के पांच गांवों को संवेदनशील घोषित किया, कोरोना संक्रमण का संदेह होने पर तत्काल सूचित करें प्रशासन को

कोरोना अलर्ट: डीएम ने चन्दौली के पांच गांवों को संवेदनशील घोषित किया, कोरोना संक्रमण का संदेह होने पर तत्काल सूचित करें प्रशासन को

               चन्दौली, Purvanchal News Print: लॉक डाउन के दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए चन्दौली के पांच गांवों को संवेदनशील घोषित कर दिया गया है. इन गांवों को सैनिटाइज किया जा रहा है  सरकारी कर्मी सफाई अभियान में जुटे हुए हैं. अगर किसी व्यक्ति की कोरोना का कोई भी संदेह होता है तो वे तत्काल जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गए फोन नम्बर पर जानकारी देे, यह अनिवार्य कर दिया गया है. चंदौली डीएम नवनीत सिंह चहल ने अपने टि्वटर हैंडल पर चन्दौली के पांच गांव बहादुरपुर, रतनपुर, चौरहट, मड़िया व जलीलपुर को संवेदनशील घोषित कर दिया है. साथ ही अन्य पड़ोसी गांवों में साफ सफाई का काम जोरों पर चल रहा है. वाराणसी में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव पाए जाने के बाद चन्दौली से सटे गांवों में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ गया है. जहां एक ओर वाराणसी से आने जाने वालों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है वहीं जांच पड़ताल कर रिकार्ड भी तैयार किया जा रहा है. पांच संवेदनशील सहित अन्य आसपास के गांवों को सैनिटाइज किए जाने का काम तेजी से चल रहा है. चन्दौली डीएम ने कहा है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें. किसी प्रकार की कोरोना संबंधी मामला सामने आता है तो उसे छिपाने की जरूरत नहीं है. यदि ऐसा जानबूझकर करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए नंबरों पर तत्काल सूचना देकर अपने को सुरक्षित रखें. चन्दौली के 5 गांवों को संवेदनशील घोषित किए जाने के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि सोमवार 4 मई से तीसरे लॉक डाउन के शुरू होने पर गृह मंत्रालय द्वारा जिलों को दी जा रही छूट का लाभ चन्दौली जनपद को भी मिलेगा या नहीं.      उहापोह की स्थिति बनी हुई है. जानकारों का कहना है कि अगर चन्दौली जनपद में छूट दी भी जाती है तो जनपद के संवेदनशील सटे क्षेत्रों में पूरी तरह से लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी. मालूम हो कि गृह मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पूरे प्रदेश को तीन जोन में बांट दिया है. इनमें ग्रीन जोन के अंतर्गत चन्दौली आ रहा है, ग्रीन जोन में कुछ शर्तों के साथ लॉक डाउन में छूट दी गई. अब तो पूरे प्रदेश में शराब की दुकानें भी सोमवार से खुल जाएगी.