बस्ती में सड़क दुर्घटनाओं में दो मरे

बस्ती में सड़क दुर्घटनाओं में दो मरे

 Purvanchal News Print, बस्ती: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल बस्ती जनपद में बुधवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं  में दो लोगों की मृत्यु हो गई. बस्ती पुलिस ने गुरुवार को बताया कि छावनी क्षेत्र के सराय गांव के पास चालक रामवीर सिंह गुरुवार को ट्रक के सामने से समान उतार रहा था. इसी बीच एक तेज रफ्तार  के वाहन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक चालक हापुड़ के चंडी मंदिर क्षेत्र का निवासी बताया गया है. वहीं दूसरी घटना भी सड़क दुर्घटना की ही है जहां एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.इस प्रकार बस्ती में सड़क दुर्घटनाओं में दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने इस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.