ट्रेन के आगे कूदकर युगल प्रेमियों ने दी जान, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
5/02/2020 11:48:00 ص
भदोही, Purvanchal News Print: उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के चौरी क्षेत्र में शनिवार को प्रेमी युगल जोड़ों के शव रेल लाइन पर मिलने से सनसनी फैल गई. इन युगल जोड़ों द्वारा आत्महत्या किये जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. कोई परिवार के लोगों की रजामंदी नहीं होने की बात कर रहा था तो कोई एक नहीं हो पाने की डर को आत्महत्या का कारण बता रहे थे. दोनों प्रेमी युगल जौनपुर के रहने वाले बताएं जा रहे हैं, जो शुक्रवार को घर से गायब हुए थे. पुलिस ने बताया कि भदोही के चौरी क्षेत्र में कंधियाँ रेलवे फाटक के पास दोनों प्रेमी युगल ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की मुख्य वजह की तलाश में जुट गई है.
Tags