चंदौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट: सजनपद से सटे गंगा पार वाराणसी जनपद में कोरोना संक्रमण को देखते हुए अलीनगर थाना क्षेत्र के गंगा से सटे गांवों में एहितयात के बतौर चौकसी बढ़ा दी गई है. गंगा पार से सब्जी बेचने, मछली पकड़ने वालों के साथ ही बाहरी लोगों का पूरी तरह से आवागमन रोक दिया गया.
अलीनगर थाना क्षेत्र के गंगा किनारे सटे कैली , कुरहना,भुपौली, डेरवा कला आदि गांव में पूरी तरह से गंगा पार से आने वाले लोगों पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही मछली बेचने वालों पर भी लगाम कसने का काम किया गया है. इसको लेकर भुपौली चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद पटेल ने ग्रामीणों को गंगा पार से आने वाले लोगों को रोकने, मछली पकड़ने वालों के साथ ही बाहरी लोगों का आवागमन रोकने के साथ जागरूक किया जा रहा है. यही नहीं शुक्रवार को वाहनों की चेकिंग कर सात मोटरसाइकिल का चालान भी किया गया. उन्होंने बताया कि गंगा पार से सब्जी बेचने वाले भी जनपद में प्रवेश कर रहे थे. वहीं गंगा से मछली निकालकर बेचने की भी शिकायत मिल रही थी. जिसके लिए सख्त हिदायत दे दी गई है.