Purvanchal News Print, चन्दौली/सकलडीहा: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में जिला मुख्यालय सहित सकलडीहा कस्बा व आसपास के इलाके में मुर्गा मछली और मीट विक्रेता लॉक डाउन का खुले आम उलंधन कर रहे हैं. जबकि पुलिस बेपरवाह बनीं हुई है. यही नहीं मनमानी रेट में बगैर सोशल डिस्टेंस का पालन किये चोरी छिपे मीट मांस भी बेच रहे हैं. कोरोना वॉरियर्स ने आरोप लगाया कि बाहर से आये प्रवासी मजदूर मटन मीट और मछली खरीदने के लिये बगैर मास्क और सेनेटाईजर का प्रयोग कर भीड़ लगा रहे है. यही नहीं मुर्गा फार्म चलाने वालों के यहां भी खुलेआम लोग पहुंच रहे है. जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पाबंदी लगाने की मांग किया है. लोगों का कहना है कि जनपद पुलिस को एक अभियान चलाकर कार्रवाई का केन चाहिए.