दुर्गावती, रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा: कैमूर जनपद के दुर्गावती रेलवे स्टेशन के समीप भूसी से लदे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
घटना में ट्रक के अंदर ट्रक चालक की दबकर मौके पर ही मौत हो गई तथा खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक भूसी लोडकर बिहार से यूपी की तरफ जा रहा था।
भूसी लोड ट्रक दुर्गावती स्टेशन के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया घटना में ट्रक चालक व खलासी दोनों ट्रक के अंदर दब गए.
जिसमें ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई मृतक चालक मोहम्मद इस्लाम अहमद ग्राम लोदीपुर थाना खिदिरपुर पटना निवासी बताया गया है.
घटना को देख आसपास के स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई.
जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीऔर क्रेन की मदद से ट्रक को उठाकर चालक व खलासी को बाहर निकाला गया लेकिन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी.
तथा खलासी को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
और दूसरी तरफ पुलिस चालक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया.खबर लिखे जाने तक खलासी की हालत नाजुक बताई जा रही है.