कैश पार फाईनेंस संस्था की मेनिका सिंह ने जरूरतमंदों के बीच बांटे खाद्य सामग्री, लोगों ने कहा- "थैंक यू मैडम"

कैश पार फाईनेंस संस्था की मेनिका सिंह ने जरूरतमंदों के बीच बांटे खाद्य सामग्री, लोगों ने कहा- "थैंक यू मैडम"



दुर्गावती (बिहार), रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा: कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय बाजार में कैश पार माइक्रो क्रेडिट अंचल कार्यालय पर कैश पार संस्था के तत्वावधान में शनिवार की दोपहर असहाय लोगों के बीच खाद सामग्री का वितरण किया गया.  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में तीसरे चरण का लॉक डाउन चल रहा है. जिसके कारण मजदूर लोगों को इस लॉक डाउन में कहीं काम धंधा नहीं मिल रहा है. लोग घरों से बाहर निकलने में संकोच रहे हैं, ऐसी विषम परिस्थिति है भला गरीब असहाय मजदूरों को काम करने को कहां मिलेगा.
 जिससे उनके आगे संकट की मुसीबत खड़ी है. वहीं संस्था के द्वारा गरीबों की मदद करना काफी सराहनीय है.  उक्त स्थल पर पहुंचे लेबर इंस्पेक्टर सूर्यकांत ने इस विषम परिस्थिति ने गरीबों की मदद कर रही कैश पार संस्था को लाख-लाख बधाई दिया. और कहा कि इस विषम परिस्थिति में गरीबों का मदद करना ही धर्म है.
 पूरे देश में वैश्विक महामारी संक्रमण फैलने के डर से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.गरीब असहाय तबके के लोगों को काफी संकट की स्थिति सामने दिख रही है. वहीं गरीबों का मदद करने के लिए कैश पार संस्था ने कदम आगे बढ़ाया है, इस संस्थान की स्थानीय ब्रांच मैनेजर मोनिका सिंह ने जरूरतमंदों को अपने कर कमलों से खाद्यान व अन्य सामग्रियों को दिया तो लोगों ने कहा, "थैंक यू मैडम" बोला. यहां सैकड़ों की संख्या में गरीब असहाय तबके की महिलाएं पहुंचकर जरूरतमंद की सामग्री प्राप्त की. और असहाय तबके के लोगों के बीच नमक,आटा, चावल, प्याज,आलू ,तेल, मसाला के साथ हाथ-धोने का साबुन और हैंडवास तथा मास्क  गलैप्स का वितरण कराया गया  मौके पर कैम्प कार्यालय अध्यक्ष संतोष पाल, आंचलिक प्रबंधक सुरेश मौर्या, उप आंचलिक कार्यालय प्रबंधक प्रदीप श्रीवास्तव व एरिया रिस्क ऑफिसर अजय सिंह तथा संस्था के समस्त स्टाफ अभिषेक तिवारी अमित सिंह अभिषेक ओमनाथ आदि लोग मौजूद रहीं.