शहाबगंज(चन्दौली) , रिपोर्ट-रविन्द्र यादव: भारत सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना गरीबों के लिए जहां लॉक डाउन के दौरान संजीवनी का कार्य कर रही है वहीं कुछ ग्राम प्रधानों की लापरवाही की वजह से वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव की धज्जियां उड़ाई जा रही है. भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉक डाउन-3 की जैसे ही घोषणा किया उसके बाद मजदूर वर्ग के लिए मनरेगा के तहत कार्य करने का आदेश भी जारी किया गया है. जिसके बाद चन्दौली जनपद के शहाबगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में सोशल डिक्टेनसिंग बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया. कार्यस्थल पर सेनेटाइजर, साबुन, मास्क रखने की बात कहीं गई है. इसके बावजूद भी शहाबगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत पहाड़पुर डुमरी,पड़रिया, लेहरा खास ग्राम पंचायतों की भौतिक स्थिति यह है किसी भी मनरेगा मजदूर को ना ही सेनीटाइजर्स किया गया है ना ही वहां पर मास्क की व्यवस्था है बगैर सेनीटाइजर, मास्क, साबुन, पानी , के बगैर मजदूरों से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए कार्य कराया जा रहा था. जब वहां कार्य करा रहे लोगों से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों के पास कोरोना जैसी बीमारी से बचाव का कोई भी साधन मुहैया ग्राम प्रधान ने नहीं कराया है. इस समय देश जहां वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है वही शहाबगंज विकासखंड में इतनी बड़ी संख्या में मनरेगा के तहत कार्य कर रहे मजदूरों के प्रति लापरवाही देखने को मिल रही है. ये ग्राम प्रधान मजदूरों की जान को खतरे में डाल रहे हैं .
चन्दौली: मनरेगा कार्यों में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां, मजदूरों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ शुरू
5/06/2020 06:23:00 pm
Tags