Purvanchal News Print चन्दौली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री या आला अफसर लाख दावा करें कि जनपद चन्दौली में नागरिक सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मगर यहां की कहानी कुछ ऐसी है कि आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि कहीं इस पर कोरोना वायरस की मार तो नहीं है. चन्दौली जनपद में विकास खण्ड सकलडीहा के बसरतिया गांव में 20 केबीए के जले विद्युत ट्रांसफार्मर 60 दिन से अधिक जो गया है. यहां के ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण ग्रामीणों को उमस भरी गर्मी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इतने समय बाद भी विद्युत विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा है,
इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है. विकास खंड सकलडीहा के बसरतिया गांव में लगा 20 केबीए का ट्रांसफार्मर दो महिने पूर्व धु धु कर जल गया था . जिसको बदलने के लिए ग्रामीणों ने की कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत किया लेकिन इनकी बातों को अनसुना कर दिया गया जिसके कारण ग्रामीणों को उमस भरी गर्मी में तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर गांव के श्यामनारायण यादव, अवधेन्द्र यादव,रोहित ,बसंत, बाबूलाल, रामप्रवेश आदि लोगो ने आक्रोश व्यक्त किया है. चेताया कि जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदल गया तो ग्रामीण सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे.