Purvanchal News Print, चहनियां (चन्दौली): पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को अपने -अपने थाना क्षेत्र में बनें क्वारेंटाइन स्थलों का निरीक्षण कर समस्त जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया है. वहां आवश्यक दिशा निर्देश देने व एक दूसरे का मान सम्मान करते हुए बिना किसी भेदभाव के एक दूसरे का सहयोग करते हुए क्वारेंटिन का पूर्णतः पालन करने हेतु जागरूक करने को निर्देशित किया है.
उसी क्रम में बुधवार को थानाध्यक्ष बलुआ संजय कुमार सिंह मय हमराह फोर्स के साथ ग्राम हुसेपुर प्राइमरी स्कूल पहुंचे, जिसमें बाहर (मुंबई व सूरत) से आए 18 व्यक्तियों को क्वारेंटाइन किया गया है. उनमें गजब का अनुशासन दिखा प्रत्येक व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रह रहें हैं, वो खाना बाउन्ड्रीवाल के अन्दर से ही लेते हैं और तो और खाना खाने के बाद स्वयं ही भोजन किये हुए पत्तलों को जला भी देते हैं वास्तव में यह सराहनीय व प्रशंसनीय है. हम ऐसे प्रत्येक व्यक्ति से अपील करते हैं कि वो इस कोरोना महामारी की रोकथाम व इससे उत्पन्न हुए चुनौतियों का सामना ऐसे ही जागरूकता के साथ करते हुए स्वयं सहित अपने परिजनों, गांव व देश को सुरक्षित रखना रखें तथा पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें.