दुर्गावती/कैमूर, रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा: बिहार प्रान्त के कैमूर जनपद अंतर्गत दुर्गावती प्रखंड के कुल्हड़ीया में लगाए गई पानी टंकी विगत दो माह से खराब है। वहीं दूसरी तरफ कुल्हड़ीया गांव में सरकारी चार हैंडपंप भी लगाया गया है वह भी खराब पड़ा हुआ है. जिससे ग्रामीणों के सामने पानी पीने के समस्या उत्पन्न हो गई है. यहां पानी की टंकी खराब होते ही स्थानीय ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना दी थी. लेकिन उन्हें इस परेशानी का कोई असर नहीं पड़ा. जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों की मानें तो सात निश्चय योजना के द्वारा लगाए गए पानी टंकी का सप्लाई सही ढंग नहीं किया जाता है जिसके कारण बार-बार मोटर इंजन जल जाता है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लगाए गए पानी टंकी विगत दो माह से खराब पड़ा हुआ है. इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा शासन प्रशासन को दे दिया गया है. लेकिन शासन प्रशासन के लोग लॉक डाउन का हवाला देते हुए खराब पड़े पानी टंकी का मोटर बनवाने से कतरा रहे हैं.इधर अब गर्मी का प्रकोप भी बढ़त जा रहा है. इस गर्मी में पानी की और जरूरत बढ़ जाएगी. यही हालत रहा तो लोगों को गर्मी में पानी नसीब नहीं होगा. अब सवाल यह है कि गर्मी गर्मी में अपनी प्यास कैसे बुझाएंगे. ग्रामीणों ने इधर सीएम नीतीश कुमार का ध्यान आकृष्ट कराया है.
◆क्या कहते हैं ग्राम सभा के मुखिया ◆
सौरभ पासवान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी हमको नहीं था और ना ही वार्ड सदस हमको बताया था बिगड़े पानी टंकी को हम बनवा देंगे।
◆ क्या कहते हैं दुर्गावती प्रखंड◆ विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार प्रसून से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसकी जांच कराकर बहुत जल्द पानी टंकी को बनाया जाएगा अभी सभी लोग लाक डाउन में फंसा हुआ है।