Breaking News Purvanchal News Print डीएम चन्दौली ने अमर शहीद अवधेश कुमार यादव को किया नमन, परिवारीजनों को सौंपा ग्यारह लाख का चेक

Breaking News Purvanchal News Print डीएम चन्दौली ने अमर शहीद अवधेश कुमार यादव को किया नमन, परिवारीजनों को सौंपा ग्यारह लाख का चेक

           चन्दौली:  जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने पड़ाव स्थित बहादुरपुर गांव के अमर शहीद अवधेश कुमार यादव के माता-पिता से मिलकर सीआरपीएफ के अमर शहीद अवधेश कुमार यादव के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया. तथा उनके माता-पिता को अंगवस्त्रम भेंट की .साथ ही पिता व पत्नी को ग्यारह- ग्यारह लाख का चेक सौंपा. बता दें यूपी के उप-मुख्यमंत्री केबिनेटमंत्री केशवनाथ मौर्या की घोषणा के क्रम में डीएम चंदौली ने गत वर्ष पुलवामा में आतंकी घटना में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की पत्नी व माता-पिता को लोक निर्माण विभाग द्वारा इकठ्ठी की गई धनराशि में 11-11 लाख का बैंक ड्राफ्ट उपलब्ध कराए गए थे. जिसे डीएम चन्दौली ने अमर शहीद अवधेश अमर यादव की माता-पिता और पत्नी को सौंप दिया.