Breaking News Purvanchal News Print डीएम चन्दौली ने अमर शहीद अवधेश कुमार यादव को किया नमन, परिवारीजनों को सौंपा ग्यारह लाख का चेक
5/13/2020 12:15:00 pm
चन्दौली: जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने पड़ाव स्थित बहादुरपुर गांव के अमर शहीद अवधेश कुमार यादव के माता-पिता से मिलकर सीआरपीएफ के अमर शहीद अवधेश कुमार यादव के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया. तथा उनके माता-पिता को अंगवस्त्रम भेंट की .साथ ही पिता व पत्नी को ग्यारह- ग्यारह लाख का चेक सौंपा. बता दें यूपी के उप-मुख्यमंत्री केबिनेटमंत्री केशवनाथ मौर्या की घोषणा के क्रम में डीएम चंदौली ने गत वर्ष पुलवामा में आतंकी घटना में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की पत्नी व माता-पिता को लोक निर्माण विभाग द्वारा इकठ्ठी की गई धनराशि में 11-11 लाख का बैंक ड्राफ्ट उपलब्ध कराए गए थे. जिसे डीएम चन्दौली ने अमर शहीद अवधेश अमर यादव की माता-पिता और पत्नी को सौंप दिया.
Tags