Breaking News: गाजीपुर में घर के बाहर सोए किसान की हत्या , पुलिस जांच में जुटी

Breaking News: गाजीपुर में घर के बाहर सोए किसान की हत्या , पुलिस जांच में जुटी

                                                                 गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र में घर के बाहर सो रहे एक किसान की ईट से सिर कूचकर हत्या कर दी गई. घटना की खबर पाकर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.गाज़ीपुर के एसपी ग्रामीण चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली के  झोटना  गांव निवासी लालजी सिंह 80 वर्ष बुधवार की रात घर के बाहर सो रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने सोते समय ईंट से सिर कुछ कर उनकी हत्या कर दी.गुरुवार की सुबह जब उनकी पत्नी मनोरमा देवी उन्हें जगाने ने गई तो वह लहूलुहान चारपाई पर मृत पाए गए.  यह देखते ही पत्नी चित्कार मारकर रोने लगी, जिससे मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुड़ गई. आनन-फानन में घटना की सूचना भुड़कुड़ा कोतवाली पुलिस को भी दी गई. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. और शव को पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में लगी हुई है .किसान की हत्या को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.