सकलडीहा: सैदपुर अपने रिश्तेदार को छोड़कर डिजायर स्विफ्ट गाड़ी से आ रहे सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत चन्दौली मार्ग पर प्रतिमा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार होने की वजह से पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए तथा चालक शशांक 45 वर्ष मौके पर ही दम तोड़ दिया. घायल युवकों में रंजन और अभिषेक हैं. यह घटना अपराहन 3:45 बजे की बताई जा रही है. घटना की खबर पाते ही आसपास के लोग जुट गए और सभी घायलों को उठाकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया .जहां रंजन की स्थिति खराब होने के बाद डॉक्टरों ने चंदौली जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.ये सभी युवक बिहार प्रांत के डेहरी आसनसोल के रहने वाले हैं. जो स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से अपने रिश्तेदार को छोड़ने के लिए सैदपुर गए हुए थे. जब वह वापस लौट रहे थे तभी प्रतिमा पेट्रोल पंप के पास गाड़ी तेज रफ्तार में होने की वजह से पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जिस में एक की मौत हुई है तथा दो बुरी तरह से घायल हैं. चर्चा है कि इस गाड़ी में सवार युवक शराब का भी सेवन किए हुए थे. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों की इलाज में जुट गई है और घटना में मृत चालक के परिजनों से
सपंर्क जोड़ने में लगी हुई है. खबर जारी...