Purvanchal News Print दुर्गावती/कैमूर:बिहार प्रान्त के दुर्गावती प्रखंड के देवकली गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर जा रहे सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को रोककर समाजसेवी रामचंद्र पासवान के द्वारा भोजन व पानी का वितरण कराया गया.
भोजन पाकर प्रवासी मजदूर काफी सराहना किए व आशीर्वाद देते हुए आगे की राह पकड़ लिए.
प्रवासी मजदूरों ने कहा कि दिल्ली से साइकिल के रास्ते आ रहे हैं.लेकिन बीच में कहीं भोजन नहीं मिला. बिहार में प्रवेश करने के बाद पानी और भोजन मिला है. जिसे खाकर हम लोग आगे की ओर बढ़ते हैं. आगे भोजन मिलेगा या नहीं मिलेगा क्या पता. करोना के नाम पर कोई भोजन देने की तो बात दूर है पास नजदीक आने से लोग डर रहे हैं.
यही नहीं सड़क किनारे अगर चापाकल पर पानी पीने जा रहे प्रवासी मजदूर तो कुछ स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा चापाकल चलाने से मना कर दिया जा रहा है. इस तरह ग्रामीणों में संक्रमण फैलने का भय व्याप्त है.उन लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण का डर सता रहा है. वही बहुत तेरे समाजसेवी प्रवासी मजदूरों का दशा और दिशा देखकर सेवा करने को ठान ली है. समाजसेवी अपने घर पर पूड़ी सब्जी और बिस्किट बोतल का पानी पैक कराकर सभी प्रवासी मजदूरों को वितरण कर रहे हैं.