Lockdown: DDU जंक्शन पर ट्रेन खड़ी होते ही चमक उठे मजदूरों के मायूस चेहरे, रोडवेज बसों में बैठा घर भेजा श्रमिक बोले- थैंक्यू योगी जी

Lockdown: DDU जंक्शन पर ट्रेन खड़ी होते ही चमक उठे मजदूरों के मायूस चेहरे, रोडवेज बसों में बैठा घर भेजा श्रमिक बोले- थैंक्यू योगी जी


● 1203 मजदूरों को लेकर डीडीयू जंक्शन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, पुलिस ने नाश्ता पैकेट के साथ पानी की बोतल दिया, फिर बस में बैठाकर भेजा घर ●

Purvanchal News Print, डीडीयू जंक्शन: शुक्रवार की देर रात सूरत से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन जब 1203 प्रवासी मजदूरों को लेकर डीडीयू जंक्शन (मुगलसराय) पर पहुंची है तो उनके मायूस चेहरे पर चमक आ गई. सभी प्रवासी मजदूरों ने घर तक पहुंचाने के लिए सीएम योगी का शुक्रिया अदा किया है.
          वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश के महानगरों में फंसे लोगों की घर वापसी हो रही है. इसी क्रम में सूरत से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन डीडीयू जंक्शन (मुगलसराय) पर पहुंची है. श्रमिक स्पेशल ट्रेन में तकरीबन 1203 लोग सवार थे, जिन्हें बाकायदा बैरिकेटिंग के जरिये अलग कर थर्मल स्कैनिंग के बाद बसों के जरिये उनके गृह जनपद के लिए रवाना किया गया. इस दौरान जिला प्रशासन के अलावा दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बड़ी संख्या में जीआरपी, आरपीएफ और चंदौली पुलिस के जवान मौजूद रहे. हालांकि जब भी कोई उनकी यात्रा की बातें करता तो प्रवासी मजदूरों के दर्द छलक पड़ते थे.

       डीडीयू जंक्शन पर की गई                               मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग

           दरअसल, शुक्रवार की देर रात में गुजरात के सूरत से श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची. इस ट्रेन में कुल 1203 श्रमिक सवार थे, जो चंदौली समेत पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के निवासी रहे. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी श्रमिकों की थर्मल स्कैनिंग की , फिर यूपी रोडवेज की बसों के सहारे इनको घर भेजा गया. इस दौरान इन श्रमिकों को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पानी की बोतल और नास्ते के पैकेट भी दिए गए. विशेष श्रमिक ट्रेन से आने बाद जब वे प्लेटफार्म से बाहर निकल रहे थे तब उनके चेहरे पर घर आने की खुशी झलक रही थी. जंक्शन से बाहर आ रहे यात्रियों को पहले जिला के हिसाब से किनारे कतार में खड़ा कर उनका विवरण नोट किया गया. इसके बाद यूपी रोडवेज की बसों में उनको बिठाया गया.
          प्रवासी मजदूरों ने यूपी सीएम                            को लेकर कही ये बड़ी बात                                                       लॉकडाउन में फंसी एक महिला यात्री ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से इनकम नहीं थी और जो बचा था उसी से खा रहे थे. अब उन दिनों की बातों को भुला जी देना अच्छ होगा. साथ ही एक अन्‍य यात्री ने कहा कि लॉकडाउन के चलते काम बंद था. घर से पैसे मंगाने पड़े. लॉक डाउन में कैसे गुजरा हम  सभी साथी घूंट-घूंट कर जी रहे थे. ऐसा दिन  न देखना पड़े. कोरोना वायरस के इस संक्रमण काल में उत्‍तर प्रदेश सरकार ने उनको परिवार से मिलवाया है. लॉक डाउन में कइयों दिन डेंजर के बाद वह बहुत मुश्किल के बाद अपने घर पहुंच रहे है. हम प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का शुक्रिया अदा करते हैं. इसके लिए योगी जी को थैंक्यू यू बोलता हूं.