Purvanchal News Print, लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर परिवहन निगम अब ग्रीन जोन जिलों में अपनी रोडवेज की सेवा जल्द ही शुरू करने वाला है. ये रोडवेज बसें एक ग्रीन जोन से दूसरे ग्रीन जोन के बीच तक ही चलेंगी.अगर बीच में कोई भी ऑरेन्ज या रेड जोन का जिला पड़ेगा तो वहां से न तो सवारियां ली जाएंगी और न ही वहां बसें रुकेंगी. इन बसों को सैनिटाइज करके चलाया जाएगा. बसों में केवल 26 से 30 तक यात्रियों को बिठाने की अनुमति होगी. बस में सफर करने वाले
चालक, परिचालक समेत सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। जहां चालक-परिचालक वर्दी में रहेंगे वहीं ये रोडवेज बसें केन्द्र सरकार की गाइड लाइन के तहत 50 फीसदी की क्षमता के साथ चलेंगी .यात्री सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए बसों में बैठेंगे. अभी फिलहाल ग्रीन जोन के 12 जिलों में 500 बसें चलाने की योजना है. इन बसों में बैठने वालों को कितना किराया देना होगा यह तय अधिकारियों को करना है. संभवतः पहले की अपेक्षा कुछ यात्रा भाड़ा बढ़ने की उम्मीद है. यह निर्देश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राज शेखर ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग करने के बाद दिया है. इनके अनुसार ग्रीन जोन के अंदर के जिलों में ये बसें कस्बे और तहसील मुख्यालय तक जाएंगी.
अभी इन 12 जिलों में बसों को चलाया जाएगा.
लखीमपुर-खारी, शाहजहांपुर, अम्बेडकरनगर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, ललितपुर, सोनभद्र व अमेठी शामिल है.