By-Sanjay Malhotra
कैमूर: बिहार राज्य के जनपद कैमूर में भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ गांव में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे में पांच लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार दो पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल आ रहा था. इसी बीच पुराने झगड़ा को लेकर आपस में तू-तू मैं-मैं करते हुए जमकर लाठी-डंडे चल गए.
जिसमें दोनों तरफ से पांच लोग घायल हो गए. इन घायलों में राजेश पासवान (45), विकास पासवान (20) , मनीष पासवान (19) पिता रामाशीष पासवान एवं लालमती देवी (40) शामिल है.
वहीं दूसरे पक्ष के मुसाफिर पासवान को हल्की चोटें आई है. जबकि आरोप है कि
लाठी चलाने वाले अनिल पासवान, नचकू कुशवाहा, मनीष पासवान मौके से फरार हो गए हैं. मौके पर पहुंचे स्थानीय सभ्रांत नागरिकों ने दोनों पक्षों के घायलों को भभुआ सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि घायलों के
इलाज करने में डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. घायलों के परिजनों ने बताया कि भभुआ सदर अस्पताल सिर्फ दिखावा बनकर रह गया है. यहां इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है. चिकित्सकों पर आरोप है कि मरीजों को पानी चढ़ाने का प्रक्रिया चालू कर डॉक्टर गायब हो जाते हैं
और परिजन जब कार्यालय में जाकर पेशेंट देखने की बात करते हैं तो मरीजॉन के परिजनों को फटकार कर भगा दिया जाता है. इस जिले में सरकारी अस्पतालों का रवैया बद से बदतर हो गया है.