बड़ी खबर: छेड़खानी के विवाद में दो समुदायों के बीच मारपीट, मौके पर चार थानों की भारी फोर्स तैनात

बड़ी खबर: छेड़खानी के विवाद में दो समुदायों के बीच मारपीट, मौके पर चार थानों की भारी फोर्स तैनात



                                                        चकिया/चंदौली, सतेंदर कुमार: कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदाबाद के चौहान बस्ती में सोमवार को छेड़खानी को लेकर शुरू हुए विवाद ने मंगलवार की देर शाम भयंकर रूप ले लिया. जहां दो समुदाय के बीच हुए मारपीट में दर्जनभर से अधिक लोग घायल होने की खबर है. सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके की नजाकत को भांपते हुए चार और थानों की पुलिस को गांव में तैनात कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदाबाद स्थित सावित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गली के पास चौहान बस्ती निवासी पिंटू चौहान के घर की युवती को उसी कस्बा के निवासी आसिफ ने छिंटाकशी कर छेड़खानी कर दी. जिस पर घर के लोग आग बबूला हो गए और इस पर आपत्ति जताते हुए युवती के परिवार के लोगों ने आसिफ की पिटाई कर दी. जिस सम्बन्ध में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया और हिदायत देकर छोड़ दिया था.                                          आरोप है कि लगभग रात 9 बजे आसिफ के तरफ से जावेद, अफरोज,असरोज,परवेज, शाहिद,जाहिद,वसीम सहित अन्य द्वारा दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे,चाकू और हथियारों से लैस होकर हमला बोल दिया गया. जिसमें युवती के पक्ष से मघ्घे चौहान,सघ्घे चौहान, गीता,मनोज,प्रद्दुम्न सहित दर्जनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये. पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की नियत से रामनगर से भी अपने संबंधियों को बुलाया था. इस मारपीट में ऑटो व 2 जीप को भी क्षतिग्रस्त करते हुए पलट दिया गया है.
वहीं दूसरी तरफ इस घटना की सूचना जैसे ही कोतवाली पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची. जहां स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए चकिया कोतवाली पुलिस सहित इलिया थाने, शहाबगंज थाने व बबुरी थाने की भारी फोर्स को तैनात कर दिया गया है. खबर पाकर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन वीरेन्द्र यादव, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सीपू गिरी, तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी चकिया नीरज सिंह मौके वारदात पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली. वहीं घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजवाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले की छानबीन   कर रही है. अभी गांव में शांति बनी हुई है.