◆ वरिष्ठ नेता बैजनाथ यादव ने कहा कि किसान, मजदूर, व्यापारी विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता By: विशाल पटेल, चन्दौली: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की बैठक शुक्रवार को अलीनगर स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई. इसमें डीजल-पेट्रोल मूल्य वृद्धि को लेकर विरोध जताया गया.
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ यादव ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार कई दिनों तक डीजल-पेट्रोल के दामों में काफी इजाफा किया गया है. इससे महंगाई बढ़ेगी और इस सरकार ने किसान, गरीब, मजदूर की कमर तोड़ने का काम किया है. पढ़ने के लिए क्लिक करें: डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ लखनऊ में गिरफ्तारी के विरोध में सपाई धरने पर बैठे Photo: विरोध जताते प्रसपा कार्यकर्ता उन्होंने कहा कि बेरोजगारी इतनी बड़ी है कि शिक्षित लोग भी मनरेगा में मजदूरी करने को विवश है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. चेताया कि बढ़ी मूल्यवृद्धि को वापस नहीं लिया गया तो जनता सड़क पर उतरने का काम करेगी. इस मौके पर भवन यादव ,भानु यादव, पन्ना लाल यादव ,तौफीक, कन्हैया पाल ,रणजीत पाल ,जंग बहादुर यादव ,राजू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.