दुर्गावती: थाना अंतर्गत सरैया गांव के सामने खजुरा पड़ाव में कैसर ए हिंद खेल मैदान पर अवैध अतिक्रमण का शिकार हो गया है.वहीं खेल मैदान में जलजमाव से तालाब जैसा नजारा दिख रहा है.
जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों के नौजवान खिलाड़ियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. खेल मैदान में जलजमाव के निकासी का कोई ठोस प्रबंध एवं नाले की व्यवस्था नहीं होने से
खेल मैदान तालाब के रूप में तब्दील हो गया है.
सरैया गांव के लोगों का आना-जाना उक्त खेल मैदान से ही रहता है.
जहां जलजमाव हो जाने के कारण वृद्ध महिलाएं व छोटे-छोटे बच्चे फिसल कर आए दिन गिर जा रहे हैं. यहां रास्ता चलना मुश्किल हो गया है.
क्या कहते हैं ग्रामीणजन: समाजसेवी सुनील खरवार रामरतन यादव उर्फ मुन्ना यादव राधेश्याम गुप्ता आजाद अली आदि लोगों ने बताया कि खेल मैदान से जल निकासी के लिए नाला निर्माण एवं खेल मैदान की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए दुर्गावती अंचल पदाधिकारी व कैमूर जिला पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया गया था. लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुआ है.
अंचल पदाधिकारी के द्वारा इस भूमि का पैमाइश कराने के लिए नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन अब तक न पैमाइश हो पाया और ना ही अतिक्रमण हटवाया गया है, जिसको लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है.
क्या कहते हैं दुर्गावती अंचल पदाधिकारी: पुरेंद्र कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बहुत जल्द पैमाइश करा कर उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा और जल्द जल निकासी की व्यवस्था होगी. रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा .