डीएम ने कोविड एल-1 हॉस्पिटल का किया निरीक्षण,कल से यहां शुरू होगा इलाज
Harvansh Patel7/17/2020 08:37:00 pm
pnp फोटो:अस्पताल निरीक्षण करते चन्दौली डीएम
धानापुर/चन्दौली: जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शुक्रवार की शाम धानापुर क्षेत्र के सिहावल स्थापित कोविड एल-1 फैसिलीटी सेंटर का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कल शनिवार से कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा. चन्दौली जनपद में कोविड-19 के बढ़ते मरीज के कारण सिहावल स्थित महामाया पॉलिटेक्निक कॉलेज को कोविड एल-1 हॉस्पिटल बनाया गया है.
pnp फोटो: बेड देखते डीएम चन्दौली
जिसमें 250 बेड तैयार किया गया है. डीएम चन्दौली ने बेड, बिजली, पानी, पंखा इत्यादि की व्यवस्था का निरीक्षण किया. साथ ही दवाइयां , मास्क सेनेटाइजर, वार्डो में साफ-सफाई के सम्बंध में जानकारी ली. कल शनिवार से यहांं हास्पिटल में मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, मुख्य विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष इत्यादि लोग उपस्थित रहे. रिपोर्ट: भूपेन्द्र कुमार