![]() |
फोटो:किसानों के साथ राम इकबाल राम |
◆ जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा ने खेती को घाटे का सौदा बना दिया
दुर्गावती / कैमूर: गरीब किसानों के मसीहा कहे जाने वाले ऑल इंडिया रेलवे शू शाइन वर्क्स यूनियन के अध्यक्ष संस्थापक सह सासाराम लोकसभा प्रत्याशी सह आम आदमी पार्टी के अनुसूचित जाति जनजाति बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय राम एकबाल राम ने सासाराम के रोहतास जिला के मोहम्मदपुर पंचायत के किसानों के खेत पर पानी पहुंचने को लेकर किसान भाइयों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी. किसान घुरा बिंद ने कहा कि मोहम्मद पुर पंचायत में 6 गांव है. मोहम्मदपुर, बिश्रामपुर, खड्डिहा, सिकुही, सिकंदरपुर, मुरलीपुर के किसानों की खेती भगवान भरोसे है.
और उनकी सारी फसल वर्षा के पानी पर निर्भर रहता है.
वर्षा अच्छी हुई तो मोहम्मदपुर पंचायत के किसान खेती कर पाते हैं.
अच्छी बारिश नहीं होने पर कुआं और तालाब से किसी तरह पानी का उठाव कर खेत की सिंचाई करते हैं. इतना कड़ी मेहनत करने के बाद भी अच्छी फसल की उपज नहीं हो पाती हैं.
पिछले 2 साल से मोहम्मद पुर पंचायत को अकाल , सूखाग्रस्त घोषित किया जा चुका है.
और हम सभी मोहम्मद पुर पंचायत के किसानों को सरकार के द्वारा आर्थिक मदद आज तक नहीं मिल पाया है.
वहीं सुनील बिंद का कहना है कि मोहम्मद पुर पंचायत के दरोसना
से होते हुए एक नहर खुदाई का कार्य पिछले 15 से 20 साल से चल रहा है.
यह कार्य कब तक पूरा होगा
और कब तक हमारे खेतों में नहर का पानी पहुंचेगा, इसे लेकर किसान आस लगाए हुए बैठे हैं.
उक्त पंचायत के किसान इंतजार कर रहे हैं कि उनके क्षेत्र के सांसद और विधायक किसान भाइयों की समस्याओं पर कब ध्यान देंगे और सिर्फ चुनाव के समय में वोट मांगने के लिए आते हैं. चुनाव जीतने के बाद एक दिन भी किसानों की समस्या को देखने कोई नहीं आता हैं. जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की वजह से ही आज खेती घाटे का सौदा बन गया है. यहां जो नहर आ रही है, उसकी शुरुआत भारत के उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी के द्वारा कराया गया था,
मगर यह आज तक पूरा नहीं हो पाया.
यह वर्तमान सरकार की गलत सोच और गलत नीतियों के कारण अभी तक नहर बनकर तैयार नहीं हुआ है. सभी किसानों की समस्या सुनी और खेती की हाल देखें और राम एकबाल राम ने कहा कि वे सभी गरीब किसान लोगों के साथ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. मोहम्मद पुर पंचायत के किसान भाई को एकजुट होकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से गुहार लगानी होगी.
आखिर कब तक हम मोहम्मद पुर पंचायत के किसानों को नहर का पानी से खेती करने के लिए नसीब नहीं होगा.इस समस्याओं को लेकर जल्द मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मुलाकात किया जाएगा.उन्होंने कहा कि नहर का अधूरा काम को पूरा करा कर रहेंगे.आगे राम इकबाल ने कहा कि गरीबों की लड़ाई लड़ना ही हमारा धर्म है और गरीबों की लड़ाई मरते दम तक लड़ते रहेंगे.
मौके पर उपस्थित विश्वनाथन बिंद, उमाशंकर बिंद, शिव मुनि ,विनय यादव, गंगा राम, बबन राम आदि किसान मौजूद रहे. रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा